गढ़वाल: दोस्त को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गया जांबाज धीरज, दुम दबाकर भागा आदमखोर
ऐसे मौके पर आमतौर पर लोग पहले अपनी जान की फिक्र करते हैं, लेकिन धीरज ने बिना एक पल गंवाए दोस्त की जान बचाने की ठान ली, साथी को बचाने के लिए वो गुलदार से जूझने लगा।
कोटद्वार में युवक ने दोस्त की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। Kotdwar dheeraj fought with leopard to save friend यहां गुलदार ने दो युवकों पर हमला कर दिया था। इस दौरान अपने दोस्त की जान बचाने के लिए युवक गुलदार से भिड़ गया। युवक का साहस देख गुलदार को भी पीछे हटना पड़ा और इस तरह दोनों दोस्तों की जान बच गई। घटना बुधवार की है। सुबह छह बजे दोस्त को गुमखाल छोड़कर वापस पैदल लौट रहे दो युवकों पर झारापानी के पास गुलदार ने हमला कर दिया। वापस लौटते वक्त 24 साल के सुनील सिंह और 23 ...
...Click Here to Read Full Article