Winter Line: उत्तराखंड में दिखने लगा वो अद्भुत नजारा, जो स्विट्जरलैंड और केपटाउन में भी दिखता है
उत्तराखंड के मसूरी Mussoorie और चकराता Chakrata में खूबसूरत विंटर लाइन Winter Line का नजारा दिखना शुरू हो गया है। जानिए आखिर विंटर लाइन क्या है।
चकराता में विंटर लाइन की लालिमा बिखरने से चकराता की खूबसूरती को चार चांद लग गए हैं। Winter Line in Chakrata and Mussoorie इस नजारे ने कई लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। यह नजारा स्विटजरलैंड, केपटाउन और मसूरी के अलावा चकराता में भी दिखता है। यहां से देखने वाली विंटर लाइन को पर्यटक कैमरे में कैद करने के कई राज्यों से आते हैं। चकराता पर्यटकों के बीच काफी प्रचलित है। चीड़, देवदार, बुरांश के मनोहरी जंगल पर्यटकों को खूब लुभाते हैं। आसपास के पर्यटक स्थल टाइगर फॉल, देववन, कोटी कनासर, मोइल...
...Click Here to Read Full Article