उत्तराखंड में दिखा बेशकीमती सुर्खाब पक्षी का जोड़ा, ये उम्र भर साथ रहते हैं..जानिए खास बातें
सुर्खाब पक्षी सेंट्रल एशिया, सिक्किम और लद्दाख से यहां शीतकालीन प्रवास पर आते हैं और मार्च अंतिम या अप्रैल आरंभ में वापस अपने इलाकों को लौट जाते हैं।
वन्यजीवों और प्रकृति से प्रेम करने वालों के लिए नैनीताल की खूबसूरत वादियां किसी खजाने से कम नहीं हैं। यहां प्राकृतिक नजारों की भरमार तो है ही कई तरह के प्रवासी पक्षी भी देखने को मिलते हैं। Ramnagar Kosi Barrage Surkhab Bird इन दिनों रामनगर का कोसी बैराज दुर्लभ सुर्खाब पक्षियों से गुलजार हो रहा है। कश्मीर, नेपाल और लद्दाख में बर्फ गिरने की वजह से सुर्खाब रामनगर के कोसी बैराज पहुंच रहे हैं। पक्षी प्रेमी हर साल इनका बेसब्री से इंतजार करते है। सुर्खाब का मुख्य भोजन घास फूस, जड़ काई, ...
...Click Here to Read Full Article