उत्तराखंड: यहां पुलिस के सख्त पहरे में होगी बेटी की शादी, पिता ने लगाई थी खाकी से गुहार
पिता की अपील पर अब युवती की शादी पुलिस के पहरे में संपन्न होगी। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
हरिद्वार में बेटी की शादी निर्विघ्न संपन्न हो जाए, इसके लिए एक पिता पुलिस की शरण में जा पहुंचा। पिता की अपील पर अब युवती की शादी पुलिस के पहरे में संपन्न होगी। Marriage under police protection in Roorkee मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि विवाह समारोह में किसी तरह का खलल न पड़े। मामला रुड़की के झबरेड़ा का है। यहां भगतोवली में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को अर्जी दी थी। जिसमें उसने कहा कि शनिवार को उसकी बेटी की शादी है, लेकिन गांव के ही कुछ लोग विवाह में बाधा डाल सकते हैं। ऐस...
...Click Here to Read Full Article