हाकम सिंह रावत के चेले! 15 से 20 इंस्पेक्टरों पर गिरने वाली वाली है बिजली
विजिलेंस की जांच में दरोगा भर्ती को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं। जांच में कई दरोगा ऐसे पाए गए, जिनके शैक्षणिक दस्तावेज जाली हैं।
साल 2015 में नकल सिंडिकेट को पैसा देकर दरोगा बनने वाले 20 पुलिसकर्मी बीते दिनों सस्पेंड कर दिए गए। 20 police inspectors may be suspended in Uttarakhand ये सभी जांच में संदिग्ध पाए गए थे। इनके सस्पेंशन के बाद वो सभी दरोगा डरे हुए हैं, जो सांठ-गांठ कर दरोगा बने थे, क्योंकि अब इन पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। विजिलेंस ने ऐसे 15 से 20 दरोगाओं को चिन्हित किया है। इन पर मोटी रकम देकर नकल करने का आरोप है। ये भी पता चला है कि इन दरोगाओं में से कुछ नकल माफिया हाकम सिंह और केंद्रपाल...
...Click Here to Read Full Article