उत्तराखंड: गांव में पागल गीदड़ ने मचाया आतंक, दो दर्जन लोगों को काटकर घायल किया
बीते दिन गीदड़ जंगल से निकल कर सीधे गांव में पहुंच गया और घर के बाहर बैठे लोगों पर झपटने लगा। गीदड़ ने एक के बाद एक 12 लोगों को काट खाया।
नैनीताल का हल्द्वानी क्षेत्र। पिछले दिनों यहां के लोग बाघ के आतंक के चलते दहशत में रहे, अब एक पागल गीदड़ ने यहां आतंक मचाया हुआ है। jackal attacked people in haldwani बीते दिन गीदड़ जंगल से निकल कर सीधे गांव में पहुंच गया और घर के बाहर बैठे लोगों पर झपटने लगा। गीदड़ ने एक के बाद एक 12 लोगों को काट खाया। जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बिंदुखत्ता गांव की है, जहां इन दिनों लोग पागल गीदड़ के आतं...
...Click Here to Read Full Article