उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन, भूख-प्यास से परेशान यात्री सड़कों पर बैठे
रोड बंद होने से तीर्थ यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वो खाने व पानी की व्यवस्था न होने से परेशान हैं और रास्ते पर बैठे हैं।
ये तस्वीर बदरीनाथ हाईवे की है, जहां भूस्खलन के बाद श्रद्धालुओं को भूखे-प्यासे सड़क पर रुकना पड़ा है। Badrinath highway landslide update यात्री परेशान हैं, रास्ता खुलने की फिलहाल कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही। श्रद्धालु समझ नहीं पा रहे कि वो क्या करें, किससे मदद मांगे। बीते दिन तक बदरीनाथ यात्रा सुचारू थी, लेकिन रविवार को बाजपुल चाडा पिनौला व टैयापुल के पास भूस्खलन हो गया। हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिसके चलते रोड बंद हो गई। फिलहाल हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की रफ्तार थमी हुई...
...Click Here to Read Full Article