उत्तराखंड: शादी से ठीक पहले गायब हो गया दूल्हा, सामने आया दूसरी महिला का नाम
मंगलवार को न्यूतेर हुआ। मेहमानों ने खूब दावत उड़ाई, लेकिन अगले दिन जब बारात जानी थी तो पता लगा कि दूल्हा गायब है।
पौड़ी गढ़वाल का कोटद्वार शहर। यहां एक घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। Groom missing before marriage in Kotdwarमंगलवार को न्यूतेर हुआ। मेहमानों ने खूब दावत उड़ाई, लेकिन अगले दिन जब बारात जानी थी तो पता लगा कि दूल्हा गायब है। परिजनों को लगा कि युवक आस-पास कहीं गया होगा, लेकिन दूल्हा घंटों तक नहीं लौटा। फोन भी बंद आ रहा था। दूल्हे के लौट आने की कोई संभावना नहीं रही तो परिजन पुलिस के पास पहुंचे और आपबीती बताई। दूल्हे के परिजनों ने एक महिला पर भी संदेह जताया है। बुधवार को दूल्हे...
...Click Here to Read Full Article