उत्तराखंड: 4 बार असफल होने पर भी नहीं हारे विभाकर, 5वीं बार पाई UPSC में कामयाबी
विभाकर पहले भी चार बार परीक्षा में बैठ चुके थे, लेकिन हर बार असफलता हाथ लगी। एक बार तो वह सिर्फ एक नंबर से अफसर नहीं बन पाए।
उत्तराखंड के कई होनहारों ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यूपीएससी की परीक्षा पास करने वालों में मसूरी के विभाकर पाल भी शामिल हैं। Mussoorie Vibhakar Pal Clears UPSC Exam विभाकर की सफलता कई मायनों में खास है। वो पहले चार बार परीक्षा में बैठ चुके थे, लेकिन हर बार असफलता हाथ लगी। एक बार तो वह सिर्फ एक नंबर से अफसर नहीं बन पाए। कोई और होता तो निराश होकर अपने कदम पीछे खींच लेता, लेकिन विभाकर ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने मेहनत की और पांचवे अटेम्ट में सि...
...Click Here to Read Full Article