उत्तराखंड: पिता पर हत्या का शक, कब्र से निकाली गई बेटी की लाश..जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा
सिरोलीकलां में रहने वाली 14 साल की सोनी पुत्री जाकिर अली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बच्ची के मामा ने उसके पिता पर हत्या का आरोप लगाया है।
ऊधमसिंहनगर का किच्छा शहर...यहां बीते दिनों एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। Girl body removed from grave for investigation in Kichha बच्ची के परिजनों ने इस बारे में किसी को नहीं बताया और रातों-रात शव को दफन कर दिया। मृतक किशोरी के मामा की शिकायत के बाद अब लाश को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ताकि मौत की वजह का पता लग सके। घटना 22 मई की है। यहां सिरोलीकलां में रहने वाली 14 साल की सोनी पुत्री जाकिर अली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ...
...Click Here to Read Full Article