आगरा से उत्तराखंड के मसूरी पहुंच गया ऑटो, वो भी 7 सवारियों के साथ..कैसे पार की चेक पोस्ट?
यूपी का ऑटो न सिर्फ गैर कानूनी तरीके से उत्तराखंड में दाखिल हुआ, बल्कि ओवरलोडेड भी था, लेकिन किसी भी चेकपोस्ट पर पुलिसकर्मियों ने ऑटो को नहीं रोका।
उत्तराखंड पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होने के दावे करते नहीं थकती, लेकिन ये दावे हकीकत की जमीन पर कहीं नहीं टिकते। Auto reached from Agra to Mussoorie मामला मसूरी का है, जहां यूपी का एक थ्री-व्हीलर तमाम सुरक्षा बैरियर्स को धता बताते हुए कैंपटी फॉल पहुंच गया। मामला इसलिए गंभीर है क्योंकि मसूरी में ऑटो की एंट्री पर रोक है, और ये ऑटो उत्तराखंड के किसी इलाके से नहीं नहीं बल्कि यूपी से सवारियां लेकर आया था। ऑटो न सिर्फ गैर कानूनी तरीके से उत्तराखंड में दाखिल हुआ, बल्कि ओवरलोडेड भ...
...Click Here to Read Full Article