गढ़वाल में आकाश से गिरी बिजली, एक साथ 100 भेड़-बकरियों की मौत, गहरे सदमे में पशुपालक
घटना के बाद से पीड़ित पशुपालक गहरे सदमे में हैं। दैवीय आपदा ने उनसे आजीविका का साधन छीन लिया। पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
उत्तराखंड में आफत की बारिश से किसानों और पशुपालकों पर बड़ी बुरी बीत रही है। Tehri Garhwal Thunderstorm 100 goats dead जौनसार क्षेत्र में जहां किसानों की सेब की फसल बर्बाद हो गई है तो वहीं बिजली गिरने से पशुओं की मौत की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक घटना टिहरी के घनसाली में भी हुई है। यहां पांवली बुग्याल के धोरांश तोक में बिजली गिरने से 100 से ज्यादा भेड़ बकरियों की मौत हो गई। राजस्व उपनिरीक्षक व पशुपालन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। जानकारी के मुताबिक भिलं...
...Click Here to Read Full Article