गढ़वाल के मस्ताड़ी और कुज्जन गांव के लोग डरे हुए हैं, बड़ी आपदा की आहट
मस्ताड़ी एवं कुज्जन गांव में लंबे समय से भूधंसाव हो रहा है। भूमि के अंदर से पानी का रिसाव होने के कारण गांव के रिहायशी इलाके खतरे में हैं।
उत्तराखंड का जोशीमठ शहर भूधंसाव की चपेट में है तो वहीं अब उत्तरकाशी में भी आपदा की आहट सुनाई देने लगी है। Landslide threat in Mastadi and Kujjan village भारी बारिश के बाद यहां के दो गांवों मे लगातार भूधंसाव हो रहा है। जिससे लोग डरे हुए हैं। भटवाड़ी तहसील के दो गांव मस्ताड़ी और कुज्जन गांव में लगातार भूधंसाव हो रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब प्रशासन ने भी इस पर एक्शन लिया है। प्रशासन की ओर से दोनों गांवों का भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के भूविज्ञानिकों से सर्वेक्ष...
...Click Here to Read Full Article