उत्तराखंड: गाव वालों ने पिया रेबीज संक्रमित गाय का चरणामृत, 184 लोगों को लगे रेबीज इंजेक्शन
रेबीज संक्रमित गाय के दूध का चरणामृत पीकर गांव वालों के उड़े होश, 184 ग्रामीणों को लगे रेबीज के इंजेक्शन
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में गजब हो गया। यहां पर एक रेबीज संक्रमित गाय की मौत के बाद 184 ग्रामीण खौफ में जी रहे हैं और उन्होंने भी रेबीज का टीका लगवाया है। Rabies injection to 184 people in Udham Singh Nagar दरअसल उन लोगों ने प्रसाद के रूप में रैबीज से इनफैक्ट हुई गाय का दूध पी लिया था। कुछ दिन बाद गाय की मौत हुई तो पता लगा कि एक पागल कुत्ते के काटने के कारण गाय को रेबीज हो गया था जिसके बाद वह मर गई थी। इसके बाद 184 ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचकर अपने आप को रेबीज का इंजेक्शन लगाया...
...Click Here to Read Full Article