गढ़वाल: 4 महीने के बेटे के साथ पहली बार मायके जा रही थी पूनम, भीषण हादसे में उजड़ा परिवार
घटना के वक्त 30 वर्षीय पूनम अपने चार महीने के बच्चे के साथ पहली बार मायके जा रही थी, लेकिन दुर्भाग्य से बीच रास्ते में ही काल उन्हें लील गया।
टिहरी के चंबा में हुए हादसे ने पलभर में तीन घरों की खुशियां छीन लीं। Chamba Landslide poonam story यहां पुलिस थाने के पास बने टैक्सी स्टैंड पर हुए भूस्खलन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पूनम और उनका 4 महीने का मासूम बच्चा भी शामिल है। घटना के वक्त 30 वर्षीय पूनम अपने चार महीने के बच्चे के साथ पहली बार मायके जा रही थी, पर किसे पता था कि बीच रास्ते में मलबे की शक्ल में आया काल उसकी जिंदगी छीन लेगा। कंडीसौड़ जसपुर गांव निवासी सुमन खंडूरी कार बुक कर पत्नी औ...
...Click Here to Read Full Article