उत्तराखंड का सरमोली गांव बना देश का श्रेष्ठ पर्यटन गांव, 27 सितंबर को मिलेगा सम्मान
पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के पास स्थित सरमोली गांव के लोगों ने ग्रामीण पर्यटन को स्वरोजगार बनाया, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कदम उठाए।
कर्मठता और इच्छाशक्ति के दम पर अपने गांव को तरक्की की राह पर कैसे ले जाना है, ये कोई सरमोली गांव के निवासियों से सीखे। Sarmoli village is the best village of the country पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के पास स्थित सरमोली गांव के लोगों ने ग्रामीण पर्यटन को स्वरोजगार बनाया, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कदम उठाए। इन तमाम कोशिशों के सुखद नतीजे सामने आए हैं। पर्यटन मंत्रालय ने श्रेष्ठ पर्यटन गांव प्रतियोगिता में सरमोली गांव का चयन किया है। 27 सितंबर को इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा की ...
...Click Here to Read Full Article