अब आपको बदला सा दिखेगा बदरीनाथ धाम, इस श्रद्धालु ने किया है ये शानदार काम
आप बदरीनाथ धाम जाएंगे तो दूर से ही आपको बदरीविशाल के नाम की पट्टिका नजर आएगी. राजस्थान के एक भक्त ने श्री बदरीनाथ मंदिर की पट्टिका लगवाई है।
राजस्थान के एक दानदाता ने बदरीनाथ धाम के बाहर के श्री बदरीनाथ मंदिर नाम की पट्टिका लगवाई है। इस पट्टिका से बदरीनाथ धाम की छवि निखर गई है। Badrinath Temple New Board Donation By Kailash Kumar बदरी- केदार मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने मीडिया को इस बारे में कुछ खास बातें बताई। उन्होंने कहा कि अभी तक दरीनाथ मंदिर के पास जगह- जगह मंदिर के छोटे बोर्ड लगे थे। वो बोर्ड दूर से दिखाई नहीं देते थे। अब नई नाम पट्टिका लगने से श्रद्धालु दूर से ही बदरीनाथ मंदिर का नाम देख पा रहे...
...Click Here to Read Full Article