उत्तराखंड: कई साल लिव इन में रहने के बाद हैवान बना नदीम, प्रेमिका को बेरहमी से मार डाला
नदीम ने ममतेश को कई सपने दिखाए, उसके संग खेलता रहा और जब मन भर गया तो उसकी हत्या कर दी। जानिए पूरा मामला
घटना साल 2020 की है। हरिद्वार के रानीपुर में रहने वाली 22 साल की ममतेश उर्फ रेखा को नदीम नाम के युवक ने अपने प्यार के जाल में फंसाया। Haridwar Nadeem and Rekha live in case नदीम ने शादी के सपने दिखाए और ममतेश उर्फ रेखा की भावनाओं संग खेलता रहा। कई साल रिश्ते में रहने के बाद जब मन भर गया तो नदीम ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर लिया था। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश रमा पांडे की अदालत ने अब दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।...
...Click Here to Read Full Article