उत्तराखंड: ऑनलाइन मंगाया 23 हजार का सामान, हाथ में आया खाली डिब्बा, दंग रह गया युवक
खबर पिथौरागढ़ से आई है। यहां ऑनलाइन एप से 23 हजार रूपये के सामान की जगह ग्राहक को खाली डिब्बा मिला।
उत्तराखंड में साइबर क्राइम के साममले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच एक खबर पिथौरागढ़ से आई है। Pithoragarh Cyber Crime case यहां ऑनलाइन एप से 23 हजार रूपये के सामान की जगह ग्राहक को खाली डिब्बा मिला। शिकायत पर पिथौरागढ़ पुलिस की साइबर सेल टीम ने पीड़ित की सम्पूर्ण धनराशि वापस करा दी। वड्डा पिथौरागढ़ निवासी दीपक सिंह ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज की थी कि उन्होंने अमेजन से 23 हजार रूपये के पंखे मंगाये थे। सामान का भुगतान कर दिया, परन्तु सामान की जगह खाली डिब्बा मिला और अब पैसे भी ...
...Click Here to Read Full Article