बागेश्वर के लोग सावधान, यहां गांव, मोहल्ले, सड़क में घूम रहे हैं दो गुलदार, दहशत में लोग
आमतौर पर गुलदार पिंजरे में होते हैं और लोग आजाद, लेकिन तिलस्यारी गांव में गुलदार का जोड़ा दिनदहाड़े गांव में घूम रहा है, और लोग घरों में कैद हैं।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुलदार की दहशत कायम है। leopards seen in Tilsyari village Bageshwar इस बार मामला बागेश्वर का है, जहां तिलस्यारी गांव में गुलदार के जोड़े ने दिन के वक्त जमकर आतंक मचाया। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से गांव में पिंजड़ा लगाने की मांग की है, ताकि गुलदार के जोड़े को पकड़ा जा सके। घटना तिलस्यारी गांव की है। सोमवार को दिन के वक्त जब यहां के निवासी अपने रोजमर्रा के कामों में बिजी थे, तभी गुलदार का जोड़ा गांव में आ धमका। गुलदा...
...Click Here to Read Full Article