Uttarakhand: रॉकेट की चिंगारी से जला तीन मंजिला मकान, आग ने लिया विकराल रूप
अग्निशमन विभाग की टीम कई घंटों तक पानी की लाइन ढूंढती रही, इसी में समय बर्बाद हुआ और आग विकराल होती चली गई। आगे पढ़िए पूरी खबर
दिवाली की रात प्रदेश के कई हिस्सों से आगजनी की खबरें आईं। House caught fire in Nainital नैनीताल में भी रॉकेट की चिंगारी से निकली आग ने एक तीन मंजिला भवन में आग लगा दी। घटना मल्लीताल स्थित बेकरी कंपाउंड की है। जहां रात लगभग साढ़े 12 बजे एक एक तीन मंजिले भवन में आग लग गई। ये हादसा जिस जगह हुआ, वो आबादी वाला क्षेत्र है। यहां पर रामकिशोर बेदी का तीन मंजिला मकान है। दिवाली की रात एक रॉकेट आकर गिरा, जिसके बाद मकान में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को...
...Click Here to Read Full Article