देहरादून वाले ध्यान दें, पुराने कार को स्क्रैप में दीजिए, नई कार पर पाएं 50 हजार की छूट
आप भी अपनी पुरानी गाड़ी स्क्रैपिंग सेंटर में देकर कबाड़ का पैसा लेने के साथ ही नए वाहन की खरीद पर टैक्स में 25 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं।
देहरादून संभाग में नई स्क्रैप पॉलिसी लागू कर दी गई है। New Scrap Policy in Dehradun इसके लागू होने से वाहन मालिकों को कई फायदे होंगे। नीति के तहत वाहन मालिक अपने 15 साल पुराने वाहन कबाड़ के तौर पर स्क्रैप सेंटर में दे सकेंगे। ऐसा करने से क्या फायदा होगा, ये भी बताते हैं। जो भी वाहन मालिक अपने वाहन स्क्रैप सेंटर में देंगे, उन्हें स्क्रैप की कीमत के अलावा सेंटर 25 प्रतिशत टैक्स छूट का सर्टिफिकेट भी देगा। इस सर्टिफिकेट के जरिए नया वाहन खरीदने पर टैक्स में 25 फीसदी या अधिकतम 50 हजार ...
...Click Here to Read Full Article