उत्तराखंड में बनेंगी 57 किमी लंबी 3 सुरंगें, PM मोदी देंगे हरी झंडी? CM धामी ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से उत्तराखंड में बनने वाली 3 बड़े टनल प्रोजक्ट की स्वीकृति का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से उत्तराखंड में बनने वाली 3 बड़े टनल प्रोजक्ट की स्वीकृति का अनुरोध किया है। 57 km long 3 tunnel project in Uttarakhand अब खास बात ये है कि आखिर ये तीन सुरंगे कहां बननी हैं। पहली सुरंग कुमाऊ में जोलिंगकोंग से बेदांग के बीच होगी, जिसकी लंबाई 05 किमी होगी। इसके अलावा दूसरी सुरंग कुमाऊं में ही सिपू से टोला के बीच होगी। इसकी लंबाई 22 किमी होगी।...
...Click Here to Read Full Article