पकड़ा गया बुजुर्ग को मारने वाला बाघ, वन विभाग ने ट्रैंकुलाइज कर ढेला रेस्क्यू सेंटर भेजा
बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे के पास मृतक के कपड़े रखे गए थे। देर रात अभियान में सफलता मिली और बाघ आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया।
रामनगर में बुजुर्ग को निवाला बनाने वाला बाघ पकड़ा गया। वनकर्मियों ने बाघ को पकड़ने के लिए कैमरा ट्रैप व पिंजरा लगाया था। Man eater tiger caught in Nainitalबाघ को पकड़ने के लिए कॉर्बेट पार्क के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. दुष्यंत शर्मा, कोसी रेंजर शेखर तिवाड़ी के नेतृत्व में रात भर टीम ने चुकुम गांव के जंगल में डेरा जमाया हुआ था। बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे के पास मृतक के कपड़े लगाए गए थे। देर रात अभियान में सफलता मिली और बाघ आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया। बाघ के पकड़े जाने के बाद लोग...
...Click Here to Read Full Article