यहां बाइक सवार के लिए सांड बना काल, सींग पेट में घुसने से तड़प-तड़प कर मौत
अंधेरे में युवक की बाइक एक सांड से टकरा गई। सांड का सींग सीधे युवक के पेट में घुस गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
प्रदेश के कई क्षेत्रों में आवारा पशु आतंक का सबब बने हुए हैं।Raj Mistri Riding Bike Collides With Bull In Haldwani इनकी वजह से सड़कों पर जाम लगता है, कई बार हादसे भी हुए हैं, जिनमें लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी। हल्द्वानी में एक ऐसी ही घटना में राजमिस्त्री की जान चली गई। बाइक सवार राजमिस्त्री काम खत्म होने के बाद दोस्त के साथ घर लौट रहा था। तभी अंधेरे में उसकी बाइक एक सांड से टकरा गई। सांड का सींग सीधे राजमिस्त्री के पेट में घुस गया। उसकी हालत गंभीर थी। घायल राजमिस्त्री को तु...
...Click Here to Read Full Article