Uttarakhand: दूर होंगी पेयजल की मुश्किलें, स्थानीय करेंगे संचालन, युवाओं को रोजगार.. पढ़िए नियमावली 2024
CM धामी की कैबिनेट में ग्रामीण पेयजल योजना संचालन एवं रख रखाव नियमावली 2024 को मंजूरी मिल गई। इसके लागू होने के बाद अब ग्रामीणों का समूह स्वयं ही इन पेयजल योजनाओं का संचालन कर सकेगा।
जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पेयजल योजनाएं बनी हैं। इन योजनाओं के तहत हर घर पानी के कनेक्शन दिए गए हैं। सबसे बड़ी चुनौती इन पेयजल योजनाओं के रखरखाव, संचालन की थी, जो अब दूर हो गई है। इस नियमावली के आने के बाद ग्रामीणों का समूह इन पेयजल योजनाओं का संचालन करेगा। स्थानीय स्तर पर युवा पेयजल आपूर्ति संबंधी प्लंबर आदि का काम भी देखेंगे, जिससे उनका रोजगार बढ़ेगा। CM धामी की कैबिनेट में पारित पेयजल रख-रखाव नियमावली 2024 के बाद अब गांवों में जल जीवन मिशन के माध्यम से बनी हुई पेयजल योजनाओं का रखरखाव व स...
...Click Here to Read Full Article