पौड़ी के इस क्षेत्र में घास लेने गई महिलाओं पर झपटा गुलदार, दो महिलाएं घायल
सुबह 11 बजे गांव की तीन महिलाएं घास लेने जंगल गई थीं, तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने महिलाओं पर हमला कर दिया।
पर्वतीय इलाकों में गुलदार का आतंक चरम पर है। पौड़ी के कई क्षेत्रों में गुलदार की बढ़ती चहलकदमी से लोग डरे हुए हैं।Guldar attacked women in Kotdwar इस बार मामला कोटद्वार का है, यहां दुगड्डा रेंज के अल्दावा गांव में गुलदार ने घास लेने गई महिलाओं पर हमला कर दिया। हमले में दो महिलाएं घायल हुई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अल्दावा गांव लैंसडाउन वन प्रभाग के अंतर्गत आता है। बीते दिन सुबह 11 बजे गांव की तीन महिलाएं घास लेने जंगल गई थीं, तभी घात लगाकर बैठे गुलद...
...Click Here to Read Full Article