हरिद्वार की सड़कों पर आ धमका हाथी, वन विभाग ने ट्रैफिक रोक कर जंगल में खदेड़ा
बीते दिन श्रीनगर के सरकारी अस्पताल में गुलदार घुस गया तो वहीं अब हरिद्वार जिले से डराने वाली तस्वीरें आई हैं।
उत्तराखंड में जंगली जानवर आतंक का सबब बने हुए हैं। बीते दिन श्रीनगर के सरकारी अस्पताल में गुलदार घुस गया तो वहीं अब हरिद्वार जिले से डराने वाली तस्वीरें आई हैं। elephant terror in haridwarयहां बुधवार की सुबह जब लोग टहलने के लिए सड़क पर निकले तो उनका सामना हाथी से हो गया। हाथी ज्वालापुर की सड़कों पर आराम से टहलता दिखा। ये देख लोगों की सांसें हलक में अकट गईं, उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैफिक रोक कर हाथी को जंगल की ओर भेजा। हरि...
...Click Here to Read Full Article