पहाड़ की दो सगी बहनों ने उत्तीर्ण की जूनियर असिस्टेंट परीक्षा, रखा मां के संघर्ष का मान
मां ने कताई-बुनाई कर, लिफाफे बेच कर और मांगल गीत गाकर बेटियों को पढ़ाया तो सगी बहनों ने भी मां के संघर्ष का मान रखा, एक साथ उत्तीर्ण की जूनियर असिस्टेंट परीक्षा. शिशु मंदिर में आचार्य हैं पिता।
अर्चना और विनीता के पिता द्वारिका प्रसाद पांडेय सरस्वती शिशु मंदिर नया बाजार में पिछले 30 वर्ष से आचार्य हैं। पत्नी भागीरथी कताई-बुनाई करती हैं, अख़बार के लिफाफे बनाती हैं और शुभ कार्यों में मंगल गीत गाती हैं। UKPSC Results: Archana Pandey and Vineeta Pandeyसगुन में मिली भेंट से परिवार का गुजारा किया, पति का साथ दिया और बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी। पति-पत्नी ने दोनों बेटियों को सरस्वती बालिका इंटर कालेज से पढ़ाया। अब कुछ दिन पहले UKPSC की जूनियर असिस्टेंट परीक्षा के पर...
...Click Here to Read Full Article