उत्तरकाशी: दयारा बुग्याल में स्कीइंग के गुर सीख रहे युवा, हर तरफ दिख रहे जन्नत जैसे नजारे
बार्सू गांव के युवाओं ने भरनाला में चार दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण का आयोजन किया, ताकि क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।
उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में बीते दिनों खूब बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद क्षेत्र की खूबसूरती बढ़ गई है। Youth are skiing in dayara bugyal of uttarkashi 30 वर्ग किमी में फैले दयारा बुग्याल में इन दिनों तीन से लेकर चार फीट तक बर्फ की चादर बिछी हुई है, जो इसे साहसिक खेलों स्कीइंग आदि के लिए मुफीद बनाती है। यहां बार्सू गांव के युवाओं ने स्कीइंग प्रशिक्षण का आयोजन किया, जिसमें ग्रामीण युवाओं को बुग्याल में एक किमी लंबी ढलान वाले भरनाला में स्कीइंग के गुर सिखाए गए। पिछले कुछ सालों त...
...Click Here to Read Full Article