उत्तराखंड: चंडीगढ़ से सवारियां लेकर आ रही रोडवेज बस देवप्रयाग में पलटी, बस में सवार 8 यात्री घायल
हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई, यात्री मदद के लिए आवाज लगाने लगे। हादसे के वक्त वाहन में 34 लोग सवार थे।
उत्तराखंड में खराब मौसम के बीच सफर जोखिमभरा बना हुआ है। चमोली से लेकर हरिद्वार तक ऐसा कोई जिला नहीं, जहां से सड़क हादसों की खबरें न आ रही हों। Uttarakhand Roadways Bus Road Accident In Devprayagइस बीच एक बड़े सड़क हादसे की खबर श्रीनगर गढ़वाल से आ रही है। यहां 34 सवारियों को लेकर चंडीगढ़ से श्रीनगर आ रही रोडवेज बस देवप्रयाग में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में आठ यात्रियों को चोट आई है। सभी यात्री चंडीगढ़ से श्रीनगर आ रहे थे। देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि बस में ...
...Click Here to Read Full Article