ऋषिकेश: चिकित्साकर्मी को घसीटता चला गया लोडर, मरता हुआ छोड़कर चालक हुआ फरार
जोर की टक्कर के बाद भी लोडर वाहन रुका नहीं। बल्कि स्कूटी को कई मीटर दूर तक अपने साथ घसीटता हुआ ले गया।
ऋषिकेश ढालवाला पुलिस चौकी के समीप बायपास मार्ग पर रविवार देर रात एक लोडर वाहन की भयानक टक्कर से एक स्कूटी सवार चिकित्साकर्मी की मौत हो गई। एक्सीडेंट होने के के बाद लोडर चालक मौके से फरार हो गया। Loader hit and drag medical worker in Rishikeshरविवार को ऋषिकेश शांति नगर ढालवाला निवासी प्रदीप पैन्यूली (46 वर्ष) पुत्र कैलाश चंद्र पैन्यूली की मृत्यु हो गई। प्रदीप पैन्यूली करीब 10:15 बजे रात स्कूटी से घर आ रहे थे। ढालवाला हाईवे पर सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार लोडर वाहन ने स्कूटी को टक्...
...Click Here to Read Full Article