उत्तराखंड: आधी रात को एसएसपी की गाड़ी रुकवाकर ली तलाशी, सिपाही अब होगा सम्मानित
कर्म करते रहो और फल की चिंता मत करो.. गीता में कही गयी ये बात आज फिर सच हो गई। मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करने वाले एक सिपाही को अब खुद एसएसपी सम्मानित करेंगे।
सिपाही ने अपनी ड्यूटी का ईमानदारी से निर्वहन किया। मेरी कार को रोका। मैंने चालक को इशारा किया कि सिपाही के अनुसार कार की तलाशी करवाओ। मुझे अपने ऐसे जवानों पर गर्व है, जो ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हैं। सिपाही को सम्मानित किया जाएगा।... ये नैनीताल जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के शब्द हैं। दरअसल, ड्यूटी पर मौजूद सिपाही ने आधी रात को गश्त पर निकले एसएसपी की गाड़ी की चेकिंग ही कुछ इस तरह से की, कि एसएसपी को ये कहना पड़ा। आधी रात को गश्त पर निकले थे एसएसपी मीणालोकसभा चुनाव के म...
...Click Here to Read Full Article