उत्तराखंड में शुरू हुई बाबा बर्फानी की यात्रा, टिम्मरसैंण में दर्शन देंगे भोलेनाथ
चमोली जिले के विकासखंड जोशीमठ में भारत-तिब्बत सीमा पर लगे नीती घाटी में स्थित एक अद्भुत तीर्थ स्थल है जहां भगवान शिव बर्फ के शिवलिंग के रूप में साल के इस वक्त भक्तों को अपने दर्शन देते हैं।
भारत-तिब्बत सीमा पर स्थित भारत का आखिरी सीमान्त गांव, नीती गांव है। भोटिया जनजाति के लोग साल के छह महीने नीती गांव में रहते हैं। और सर्दियों के दौरान ये लोग शीतकालीन प्रवास के लिए निचले इलाकों में निवास करने आते हैं। साल के छह महीनों में गर्मी के मौसम में, जब लोग नीती गांव में रहते हैं, तो ये पूरा सीमांत गांव में मानवीय चहल-पहल रहता है।नीती घाटी में बर्फबारी बंद होने से अब टिम्मरसैण महादेव में बर्फ के कई शिवलिंग अपने आकार में आ चुके हैं। टिम्मरसैण में बने बर्फ के शिवलिंग श्रदालुओं को स...
...Click Here to Read Full Article