Uttarakhand: खराब हो गई लाखों की आइसक्रीम, महिलाओं ने पॉवरहाउस में हंगामा काटा.. मुआवजा मांगा
अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में बिजली गुल होने कारण स्थानीय लोग परेशान हैं। क्षेत्र में दो दिनों से बिजली बंद होने से व्यापारियों की दो लाख रुपये से अधिक की आइसक्रीम पिघल के बर्बाद हो गई।
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में कई-कई दिनों तक बिजली गुल रहना एक आप बात है। बिजली पावर हाउस तो हर क्षेत्र बने हैं लेकिन बिजली की समस्याएं खत्म ही नहीं होती। जिससे ग्रामीणों को कई समस्याएं होती हैं। बच्चों को पढ़ने के लिए परेशानी होती है। क्षेत्रीय व्यापारियों को भी बिजली कटौती के कारण कई समस्याएं होती हैं।Women in Sult surrounded Power House, demand compensation for Ice Creamअल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में दो दिनों से बिजली के अभाव कारण व्यापारियों की दो लाख रुपये से अधिक की आइसक्री...
...Click Here to Read Full Article