देहरादून: सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, 22 झोपड़ियां हुई जलकर राख
राजधानी देहरादून में एक भीषण अग्निकांड हो गया है जिसमें जलकर कई झोपड़ियां चंद मिनटों में राख हो गई।
खुड़बुड़ा मोहल्ले में आग से 22 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मजदूर यहां तांबा जला रहे थे, जिस कारण यह हादसा हुआ।Massive Fire Incident In Dehradun Khud Buda Mohallaदेहरादून से एक बड़े अग्निकांड की घटना सामने आ रही है, दून के खुड़ बुड़ा मोहल्ला में भीषण अग्निकांड से आसपास हड़कंप मच गया। यहाँ पर एक प्लॉट में टिन शेड में बनी 22 झुग्गी झोपड़ियां राख हो गई। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले मज़दूर तांबा जला रहे थे और उसी वक्त यह बड़ा हादसा हो गया।पांच छोटे सिले...
...Click Here to Read Full Article