Uttarakhand: बागेश्वर में बरसी आसमानी आफत, बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत
गोगिना गांव के आस-पास के बुग्यालों में चरने गई बकरियों को बिजली की चपेट में आ गई। इस घटना से 121 बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।
यहाँ पर बारिश और ओलावृष्टि के कारण जंगल की आग तो शांत हो गई है, लेकिन इससे घरों में हर जगह पानी और मलबा घुसा है और यहाँ पर बिजली गिरने से 100 से अधिक बकरियों की मौत हो गई है।121 Goats Died Due To Lightning In Bageshwarप्रदेश में अभी हर तरफ जंगल जल रहे हैं, पिछले एक दो महीने से जंगलों में लगी आग से वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है। कई लोग वनाग्नि की चपेट में आकर मर भी चुके हैं। बीते बुधवार के दिन पूरे दिनभर आसमान बादल से घिरा था और अनेक स्थानों पर बारिश भी हुई। जिले में बारिश और ओला...
...Click Here to Read Full Article