उत्तराखंड: सोमेश्वर में जंगल की आग बुझाते हुए एक ग्रामीण की मौत, आधा शरीर जलकर हुआ खाक
सोमेश्वर में खाईकट्टा के जंगल में लगी भीषण आग को बुझाते हुए एक युवक की मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने युवक के आधा जले हुए शव को अपने कब्जे में लिया है।
बीते कुछ समय से राज्य के कई जगलों में लगातार आग धधक रही है। कहीं जगह पर आग लोगों के घरों तक पहुंच गई। कुछ जगहों पर बारिश होने के कारण आग बुझ गई लेकिन कहीं अभी भी जंगलों में भीषण आग लगी है। ऐसे में ग्रामीण लोग स्वयं जाकर आग बुझाने का प्रयत्न कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को ऐसी ही स्थिति खाईकट्टा के जंगल में हुई। जहाँ आग बुझाते हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई।A villager died while extinguishing a forest fireजानकारी के मुताबिक बीते बृहस्पतिवार को अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में खाईकट्टा के पास ...
...Click Here to Read Full Article