केदारनाथ: बन गया एक और नया रिकॉर्ड, कपाट खुलने के आठवें दिन आकड़ा पहुंचा लाखों पार
चारधाम यात्रा शुरू होने के एक ही हफ्ते में केदारनाथ धाम में इस सीजन का नया रिकॉर्ड बना लिया है। बाबा केदार की घाटी में भक्तों के सैलाब ने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।
केदारनाथ में अभी का मंजर कुछ ऐसा है कि हेलीपैड से मंदिर तक लंबी लाइन लगी रही तो पैदल मार्ग पर भी भक्तों का रेला उमड़ा रहा है। धाम में कपाट खुलने के बाद से अभी तक कुल दर्शनार्थियों की संख्या दो लाख 17 हजार से अधिक हो गई है।Pilgrims Made Record In Kedarnath Dham Two Lakh Reached In One Weekपंच केदार में प्रमुख केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा में नया अध्याय भी जुड़ गया है। कपाटोद्घाटन पर धाम में 29,030 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। यह कपाट खुलने के दिन दर्शनार्...
...Click Here to Read Full Article