उत्तराखंड: पुलिसकर्मी बनकर महिला से OLX पर धोखा, स्कूटी बेचने का झांसा देकर ठग लिए हजारों
डिजिटल चोर आजकल नए-नए पेंतरे अपनाकर लोगों को लूट रहे हैं। ये लोग पकड़ में इसलिए नहीं आते की क्योंकि इनके तरीकों को पहली बार में कोई भी सच मान लेते है और फिर ये उन्हें लूट लेते हैं।
ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने का झांसा देकर एक महिला से साइबर ठग ने पुलिसकर्मी बनकर 33 हजार रुपये ठग लिए हैं। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।Woman Cheated of Rs 30 Thousand On OLXगंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी पूनम ने ओएलक्स पर एक पुरानी स्कूटी का विज्ञापन देखा। जहाँ पर स्कूटी की कीमत 38 हजार रुपये बताई गई थी। महिला ने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर फोन किया और फिर विक्रेता ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में तैनात है। उसे अपनी स्कूटी बेचकर नई क...
...Click Here to Read Full Article