Uttarakhand: पंखा ठीक कर रहे बीटेक के छात्र को करंट लगा, दर्दनाक मौत
गर्मी से परेशान हुआ जनजीवन पंखे, कूलर और एसी से राहत पाने की कोशिश में है। हर कोई तपती धूप और बढ़ते तापमान से बचने के लिए अपने-अपने तरीकों से उपाय कर रहा है। लेकिन यहाँ एक उपकरण से बहुत बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया।
फर्राटा पंखा चलते-चलते खराब होने पर छात्र ने उसे देखना चाहा तो जैसे ही उसने पंखे को छुआ उसे करंट लगा और वह जमीन पर गिर पड़ा। पड़ोसी उसे संयुक्त चिकित्सालय ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।B.Tech Student Repairing Fan Died Due To Electric Shockमामला रामनगर के गैबुआ क्षेत्र का है यहाँ 18 वर्षीय रोहित जोशी पुत्र हेम चंद्र जाेशी शनिवार की रात को पढाई कर रहा था। अचानक फर्राटा पंखा बंद हो गया। जैसे ही वह पंखा देखने के लिए गया उसे छूते ही रोहित को करंट लग गया और वह जमीन पर गि...
...Click Here to Read Full Article