Uttarakhand: पहाड़ की बेटी को मिला फ्रांस में अवार्ड, विदेश की धरती में किया प्रदेश का नाम रोशन
प्रदेश की होनहार बेटियां विदेशों में भी उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहीं हैं, जिससे यह साबित होता है कि हमारे राज्य में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
मडमानले गांव की होनहार बेटी सोनू खनका ने फ्रांस में देश और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। मार्सेल में आयोजित पांच दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस में सोनू को "ईस्ट मीट वेस्ट अवार्ड 2024" से सम्मानित किया गया।Sonu Khanka From Pithoragarh Receives Award in Franceप्रदेश की होनहार बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे हैं और अपनी प्रतिभाओं के दम पर माता-पिता सहित पूरे राज्य का नाम देश-दुनिया में रोशन कर रही हैं। उनकी मेहनत और लगन से न सिर्फ प्रदेश, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ रहा है। ये बेटियां हर ...
...Click Here to Read Full Article