Kedarnath: फाटा के पास 24 घंटे बाद खुली सड़क, मानसूनी बारिश के कहर से दो जगह हुई थी ध्वस्त
तेज बारिश के ध्वस्त गौरीकुंड एनएच 107 स्थान डोलिया देवी (फाटा) में सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए पुनः खोल दिया गया है। लेकिन लगातार बारिश जारी रहने के कारण खतरा अब भी बना हुआ है।
प्रदेश में मानसूनी बारिश ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। सड़कों पर जगह-जगह पानी भर जाने के कारण आवाजाही में परेशानियां हो रही हैं। वहीं पहाड़ी इलाकों में नदियों का पानी उफान भर रहा है। कहीं जगहों पर सड़कों के टूटने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।Kedarnath route opens after 24 hours at Phataतेज बारिश के कारण ही जनपद रुद्रप्रयाग गौरीकुंड एनएच 107 स्थान डोलिया देवी (फाटा) में सड़क टूटने के कारण केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों और केदारघाटी के स्थानीय लोगों को ...
...Click Here to Read Full Article