उत्तराखंड: पलायन से निर्जन पड़े गांव गोद लेगी सरकार, होम स्टे-होटल बनेंगे तो लौटेगी रौनक
उत्तराखंड के निर्जन गाँव में एक नई उम्मीद जगी है, अब सरकार इन गांवों को गोद लेने की योजना बना रही है, जिससे चुनिंदा गांवों को होम स्टे और होटल के रूप में विकसित किया जाएगा।
सरकार का यह कदम पर्यटन को बढ़ावा देने और पलायन की समस्या से निपटने के लिए है। पर्यटन एवं पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि इस दिशा में कई प्रस्ताव सामने आए हैं। वर्तमान में प्रदेश में 1726 गांव पूरी तरह निर्जन हो चुके हैं।Uttarakhand Government Will Adopt Deserted Villagesउत्तराखंड के निर्जन गांवों को फिर से जीवंत बनाने के लिए सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में कुछ गांवों को गोद लेने की योजना बनाई है। इन गांवों को होम स्टे कम होटल के रूप में विकसित किया जाएगा।...
...Click Here to Read Full Article