Uttarakhand News: सब रोकते रह गए पर माना नहीं, कुमाऊं रेजीमेंट का जवान गदेरे में नहाते समय डूबा
यहाँ छुट्टी पर घर आए सेना के पांच जवान एक गदेरे में नहा रहे थे तभी अचानक एक जवान डूबने लगा, लेकिन जब अन्य साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की तो वह उनकी आँखों के सामने ओझल हो गया।
मंगलवार की शाम धारी ब्लॉक के पदमपुरी मार्ग पर सड़क से नीचे बसे बमेटा गांव के पुल के गधेरे में पांच कुमाऊं रेजीमेंट के जवान गदेरे में नहा रहे थे, इनमें से एक जवान डूब गया, फौजी को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया गया लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।Army Soldier Drowned in River While Taking Bathहाल ही में छुट्टी पर घर आए कुमाऊं रेजीमेंट के एक जवान बीते मंगलवार को गदेरे में डूब गया। हल्द्वानी के देवलचौड़ निवासी हिमांशु देफौटिया जो सेना में तैनात हैं, वे इन दिनों छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे।...
...Click Here to Read Full Article