Uttarakhand: निर्भया कांड जैसे अपराध की कोशिश, चलती बस में ड्राइवर-कंडक्टर से जान बचाकर भागी युवती
देवभूमि में अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है की उन्हें अब पुलिस का भी डर नहीं, यहाँ केमू बस के चालक और परिचालक ने चलती बस में युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
प्रदेश में दिल्ली में हुए निर्भया कांड जैसे अपराध को अंजाम देने की कोशिश की गई, गांव से हल्द्वानी के लिए निकली युवती के साथ बस के चालक और परिचालक दोनों ने घिनोना काम करने की कोशिश की लेकिन युवती ने किसी तरह अपनी जान बचाई।Attempt To Rape A Girl in A Moving Bus in Uttarakhandमामला हल्द्वानी का है यहाँ गुरुवार सुबह ताड़ीखेत ब्लाक के एक गांव की युवती शीतलाखेत से हल्द्वानी जा रही केमू बस में बैठी, युवती को अपने रिश्तेदारों के घर रामनगर जाना था। जब बस हल्द्वानी पहुंची तो सभी सवारियां उ...
...Click Here to Read Full Article