Uttarakhand News: हरिद्वार से चलने वाली 18 ट्रेनें 5 अगस्त तक स्थगित, यहाँ देखें ट्रेनों की पूरी सूची

18 Trains Running From Haridwar Postponed Until 5 August
ट्रेन में सफर करने वालों के लिए जरूरी सूचना है, मुरादाबाद मंडल के शाहजहांपुर, लखनऊ, और रोजा सीतापुर सिटी डबल रेल लाइन बेलखंड में रोजा रेलवे स्टेशन पर यार्ड में रिमांडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

इनमें से कुछ ट्रेनें कांवड़ मेला समाप्त होने के बाद रद्द की गई हैं, जबकि अधिकांश ट्रेनें मेले के दौरान ही रद्द रहेंगी। इस स्थिति के चलते हरिद्वार आने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।18 Trains Running From Haridwar Postponed Until August 5रिमांडलिंग कार्य के कारण निम्नलिखित ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है:* बनमनखी से अमृतसर जाने वाली बनमनखी एक्सप्रेस 27 जुलाई से 7 अगस्त तक और अमृतसर से बनमनखी जाने वाली बनमनखी एक्सप्रेस 25 जुलाई से 5 अगस्त तक रद्द र...
...Click Here to Read Full Article

Latest Uttarakhand News