उत्तराखंड के शहीदों के नाम पर होंगे ये 8 मोटर मार्ग, CM धामी की घोषणा पर शासनादेश जारी
देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले राज्य के शहीदों के नाम पर सड़कों के नाम रखने के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है।
देवप्रयाग और कीर्तिनगर में 8 सड़कों का नामकरण बलिदानियों के नाम पर किया जाएगा। देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर देश की रक्षा में शहीद हुए सैनिकों के नाम पर सड़कों का नाम रखने के लिए शासन की मंजूरी प्राप्त हो गई है।Eight Motor Roads in Devprayag and Kirtinagar Will Be Named After Martyrsदेवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि माल्डा-पंडुला-श्रीकोट से पौड़ीखाल मोटर मार्ग (7 किमी. लंबा) का नाम शह...
...Click Here to Read Full Article