उत्तराखंड: देश के बड़े एयरपोर्ट्स में शामिल होगा जॉलीग्रांट, एक साथ खड़े हो सकेंगे 20 विमान
देहरादून एयरपोर्ट पर 20 विमानों की पार्किंग के लिए डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) से मंजूरी मिलने के बाद पार्किंग शुरू हो गई है।
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में अब दस बड़े और दस छोटे विमान एक साथ खड़े हो सकेंगे। डीजीसीए की मंजूरी के बाद चौथे एयरोब्रिज को भी शुरू कर दिया गया है।Now 20 Aircraft Can Stand Simultaneously At Dehradun Airportदो साल पहले देहरादून एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल के निर्माण के साथ विमानों की पार्किंग क्षमता बढ़ाने का कार्य शुरू किया गया था। पहले यह क्षमता आठ से 11 विमानों तक बढ़ाई गई और अब इसे 20 विमानों तक कर दिया गया है। इससे एयरपोर्ट पर एक साथ दस छोटे और दस बड़े विमान खड़े किए जा सकेंगे। देहरादू...
...Click Here to Read Full Article