Uttarakhand: देवभूमि में अवैध मजारों के जरिए "कन्वर्ट" की जा रही जमीन, खुल्लमखुल्ला चल रहा खेल
देवभूमि अपने सुंदर पहाड़ों, मौसम और नजारों के लिए जानी जाती है, लेकिन आज का उत्तराखंड कुछ बदल गया है। अब यहाँ बड़ी संख्या में अवैध मजारें बनाकर सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हो रहा है।
उत्तराखंड में अब तक एक हजार से ज्यादा मजारें चिन्हित की जा चुकी हैं, जो वन विभाग या सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करके बनाई गई हैं। इनमें से कई मजारों को सरकार द्वारा ध्वस्त भी किया जा चुका है। इस बीच हल्द्वानी में कई अवैध मजारें बनाने के मामला सामने आया है।Illegal Mazars Increasing On Government Lands in Uttarakhandपांचजन्य में छपी लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार.. हल्द्वानी के कैंट एरिया के निकट आवास विकास के पीछे विनायक संपत्ति के पास एक मजार स्थापित कर दी गई है। वहीं काठगोदाम रेलवे...
...Click Here to Read Full Article